गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Uttar Pradesh Coronavirus Update
Written By
Last Modified: सोमवार, 31 अगस्त 2020 (19:40 IST)

UP Corona Update : उत्तर प्रदेश में Corona के 5061 नए मामले, 63 और लोगों की मौत

Coronavirus
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 संक्रमित 63 और मरीजों की मौत हो गई तथा 5061 नए लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं अब तक 172140 लोग कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 63 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3486 हो गई है।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में 5061 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वक्त 54758 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। वहीं अब तक 172140 लोग कोविड-19 संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रविवार को 136585 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 5626897 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जो किसी भी प्रदेश में सर्वाधिक है।(भाषा)