गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. UP teachers and education officials gave 76 crores
Last Modified: शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (20:55 IST)

Corona : यूपी के शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों ने दिए 76 करोड़, योगी ने जताया आभार

Corona : यूपी के शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों ने दिए 76 करोड़, योगी ने जताया आभार - UP teachers and education officials gave 76 crores
लखनऊ। कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी से पूरा देश एक होकर लड़ रहा है और आर्थिक रूप से भी समस्याओं का सामना न करना पड़े इसके लिए भी अब देश के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में भी प्रदेशभर के बेसिक स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों की तरफ से राहत कोष में 76 करोड़ 14 लाख 55 हज़ार रुपए का योगदान दिया गया है।

राहत कोष में योगदान को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के शिक्षकों, शिक्षिकाओं व शिक्षा अधिकारियों का आभार प्रकट किया है। आज COVID-19 आपदा के प्रभावी समाधान को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्रों आदि ने अपने एक दिन का वेतन 'कोविड केयर कोष' में दान किया है।

जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा के मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी, अपर मुख्य सचिव, बेसिक, डीजी बेसिक व बेसिक शिक्षा के समस्त अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया है।
ये भी पढ़ें
Corona virus के इलाज में कारगर हो सकती है यह प्रायोगिक दवा