• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. covid vaccine trial
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जुलाई 2021 (00:23 IST)

कोविड टीका ट्रॉयल में भाग लेने वालों को कोविन के जरिए मिलेगा प्रमाणपत्र

कोविड टीका ट्रॉयल में भाग लेने वालों को कोविन के जरिए मिलेगा प्रमाणपत्र | covid vaccine trial
मुख्‍य बिंदु
  • कोविड टीका ट्रॉयल वालों को मिलेगा प्रमाणपत्र
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का फैसला
  • कोविन कोविड टीकाकरण पंजीकरण के लिए है एक वेब पोर्टल
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जिन लोगों ने कोविड के टीके के परीक्षणों में हिस्सा लिया था और जिन्हें प्लेसबो (प्रायोगिक दवा) नहीं, बल्कि टीके दिए गए थे, उन्हें कोविन के तहत कवर कर प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्लेसबो एक ऐसा पदार्थ या उपचार है जिसका कोई चिकित्सीय महत्त्व नहीं है।

 
एक सवाल के जवाब में कहा कि क्या टीके के नैदानिक परीक्षण में भाग लेने वाले लोगों को कोविन द्वारा प्रमाणपत्र दिया जाएगा, मंत्रालय में संयुक्त सचिव, लव अग्रवाल ने कहा कि टीका परीक्षणों में भाग लेने वाले लोगों को पेपर सर्टिफिकेट दिए गए थे, लेकिन बाद में सवाल उठा कि क्या उन्हें कोविन के तहत भी कवर किया जाना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए एक आदेश जारी किया गया है।

 
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि हमने आईसीएमआर से हमें उन लोगों की सूची देने के लिए कहा है जिन्होंने नैदानिक ​​परीक्षणों में भाग लिया और उस सूची के आधार पर, कोविन पर उनके लिए प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। नैदानिक ​​परीक्षणों में, कुछ लोगों को प्लेसबो दिया जाता है जबकि कुछ को टीका दिया जाता है इसलिए प्रमाण पत्र केवल उन्हीं लोगों के बनेंगे, जिन्हें टीके लगाए गए थे।  कोविन कोविड टीकाकरण पंजीकरण के लिए एक वेब पोर्टल है। यह एक व्यक्ति को टीके की खुराक लेने पर एक डिजिटल प्रमाणपत्र उपलब्ध कराता है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बच्चों की कोरोना वैक्सीन पर खुशखबर, SII की Covovax को ट्रायल की मिल सकती है मंजूरी, इतने बच्चे होंगे शामिल