शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. These are the 2 new features of Omicron
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021 (10:46 IST)

ये हैं ओमिक्रॉन के 2 नए लक्षण, तुरंत किसी एक्सपर्ट की सलाह लें और खुद को आइसोलेट कर लें

omicron
ओमिक्रॉन के लक्षणों के बारे में हेल्थ एक्सपर्ट्स के द्वारा समय-समय पर जानकारी दी जा रही है। कहा जा रहा है कि अगर किसी में ये लक्षण दिखते हैं तो तुरंत किसी एक्सपर्ट की सलाह लें और खुद को आइसोलेट कर लें। कोरोना महामारी की पिछली दोनों लहरों में बुखार, सर्दी-खांसी जैसे आम लक्षण थे। लेकिन ओमिक्रॉन से बुरी तरह प्रभावित यूनाइटेड किंगडम के एक शोधकर्ता ने नए लक्षणों की पहचान की है। ये लक्षण आमतौर पर कोरोनावायरस से संबंधित नहीं हैं।

 
ये हैं ओमिक्रॉन के नए लक्षण : किंग्स कॉलेज लंदन में जेनेटिक एपिडेमियोलॉजी के प्रोफेसर टिम स्पेक्टर के अनुसार ओमिक्रॉन के 2 नए लक्षण मितली और भूख न लगना हैं। उनके मुताबिक ये लक्षण उन लोगों में भी पाए जा रहे हैं जिन्हें कोविड-19 वैक्सीन लग चुकी है और उन लोगों में भी मिल रहे हैं जिन्हें वैक्सीन का बूस्टर डोज भी लग चुका है।

 
प्रोफेसर टिम स्पेक्टर के अनुसार लोगों में मितली, हल्का बुखार, गले में खराश और सिरदर्द जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं, वहीं अमेरिका में रोग नियंत्रण केंद्र के मुताबिक ओमिक्रॉन से जुड़े कुछ सामान्य लक्षण खांसी, थकान, कफ और नाक बहना हैं।
 
ओमिक्रॉन वैरिएंट की शुरुआत 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से हुई थी। उसके बाद से कोविड-19 का यह वैरिएंट दुनिया के 90 से अधिक देशों में फैल गया है। इसने दुनिया के कई प्रमुख देश जैसे अमेरिका और यूके में भी काफी तबाही मचा दी है।
ये भी पढ़ें
भारत में 64 दिन बाद 16000 से ज्यादा कोरोना मरीज, ओमिक्रोन के 1,270 नए मामले