शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The havoc of the Delta form of the virus in Florida
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (09:32 IST)

फ्लोरिडा में वायरस के Delta स्वरूप का कहर, अस्पताल मरीजों से भरे

फ्लोरिडा में वायरस के Delta स्वरूप का कहर, अस्पताल मरीजों से भरे - The havoc of the Delta form of the virus in Florida
मुख्‍य बिंदु
  • फ्लोरिडा में असाधारण रूप से बढ़े कोरोना के मामले
  • अस्पतालों में मरीजों के लिए जगह नहीं
  • डेल्टा का संक्रामक स्वरूप बरपा रहा  कहर
मियामी। अमेरिका के फ्लोरिडा के अस्पतालों में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और राज्य में कम से कम 2 इलाके ऐसे हैं, जहां पिछले वर्ष की गर्मियों के मुकाबले इस बार अधिक मामले सामने आए हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय अधिकारियों ने गवर्नर से आपात स्थिति की घोषणा करने की मांग की है।

 
जैक्सनविले में अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने की अब जगह नहीं है और उनके आपात केंद्रों में भी स्थिति विकट है, क्योंकि कोविड-19 का नया एवं अधिक संक्रामक स्वरूप 'डेल्टा' यहां कहर बरपा रहा है। ब्रेवर्ड काउंटी में 2 अस्पतालों ने आपात विभागों में मरीजों के उपचार के लिए तंबू लगाने शुरू कर दिए हैं, वहीं फोर्ट लॉडेरडेल पार्क में जांच करवाने वाले लोगों की कारों की लंबी कतारें हैं।

 
अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग के आंकड़ों के अनुसार फ्लोरिडा के अस्पतालों में गुरुवार को कोविड-19 के 8,900 से अधिक नए मामले सामने आए। मरीजों की संख्या 1 महीने पहले के मुकाबले 5 गुना अधिक है। ऑरलैंडो में एडवेंटहैल्थ में संक्रमण रोकथाम के कार्यकारी निदेशक डॉ. विनसेंट एच ने कहा कि नए मामले जिस तेजी से बढ़ रहे हैं, वह असाधारण है। इसका अंत नजर नहीं आ रहा।

बढ़ते मामलों और मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत को देखते हुए मियामी-डाडे और ऑरलैंडो ने बंद स्थानों पर मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य कर दिया है। राज्य की 48 फीसदी आबादी का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है। अस्पतालों का कहना है कि ज्यादातर मरीज ऐसे हैं जिन्हें टीके नहीं लगे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
केरल में कोरोना का कहर, राहुल की लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील