सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. The central government wrote a letter to the states regarding Omicron
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (20:47 IST)

Omicron को लेकर केंद्र ने राज्‍यों को लिखा पत्र, दिए ये निर्देश...

Omicron को लेकर केंद्र ने राज्‍यों को लिखा पत्र, दिए ये निर्देश... - The central government wrote a letter to the states regarding Omicron
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 9 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से कोविड-19 संबंधित टेस्टिंग बढ़ाने का कहा है, ताकि ये मरीज दूसरों को संक्रमित न करें। केंद्र ने प्रदेशों में कोरोना परीक्षण में काफी गिरावट पर चिंता व्यक्त की है।

खबरों के अनुसार, तमिलनाडु, पंजाब, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मिजोरम, मेघालय, जम्मू-कश्मीर और बिहार को पत्र लिखकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने मामले बढ़ने को लेकर कोरोना की टेस्टिंग कम होने की तरफ इशारा किया है और लिखा कि यह चिंता का कारण है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से यह सुनिश्चित करने के लिए कोविड-19 परीक्षण को तेज करने का आग्रह किया कि संक्रमित लोग अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रॉन (Omicron) वेरिएंट को न फैलाएं।

सचिव आरती आहूजा ने कहा कि पर्याप्त परीक्षण के अभाव में समुदाय में फैले वायरस का सही स्तर निर्धारित करना असंभव है। अधिकारी ने उन्हें परीक्षण किट के पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता और परीक्षण सुविधाओं, उपभोग्य सामग्रियों और रसद की त्वरित व्यवस्था सुनिश्चित करने की सलाह दी।

गौरतलब है कि देश पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक नए कोरोना मामले और 495 ओमिक्रॉन के मामले दर्ज किए गए हैं। 
ये भी पढ़ें
सेक्स के दौरान बुजुर्ग पत्नी को गड़ाता था दांत, कोर्ट ने कहा- पति की बत्तीसी निकाल लो...