Indore: चांदीपुरा वायरस के संदिग्ध मरीज की मौत, जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि नहीं
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के एक निजी अस्पताल में चांदीपुरा वायरस (Chandipura virus) के संदिग्ध मरीज की शनिवार को मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जांच रिपोर्ट में मरीज में इस विषाणु के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती 21 वर्षीय युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि युवक में चांदीपुरा वायरस के संक्रमण सरीखे लक्षण पाए गए थे जिसके बाद उसके नमूने को जांच के लिए 10 अगस्त को पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) को भेजा गया था।
युवक की मौत के बाद सीएमएचओ ने कहा कि जांच में युवक में चांदीपुरा वायरस का संक्रमण नहीं मिला। उन्होंने बताया कि अस्पताल में दम तोड़ने वाला युवक खरगोन जिले का रहने वाला था और उसे बेहतर इलाज के लिए 6 अगस्त को इंदौर के अस्पताल भेजा गया था। सैत्या ने बताया कि इंदौर जिले में अब तक चांदीपुरा वायरस के एक भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।
चांदीपुरा वायरस के संक्रमण के कारण मरीज को बुखार और तीव्र एन्सेफलाइटिस (मस्तिष्क की सूजन) होता है। इस रोग के लक्षण फ्लू जैसे होते हैं। यह बीमारी मच्छरों, किलनी और बालू मक्खी (सैंड फ्लाई) जैसे रोगवाहकों द्वारा फैलती है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta