कोरोना के चलते सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी का ऐलान, प्राइवेट स्कूलों को केवल ऑनलाइन क्लास की छूट
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद अब सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों में छुट्टी करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 1ली से 8वीं तक के सरकारी एवं अनुदान प्राप्त सभी स्कूलों में 15 अप्रैल से 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के आदेश जारी कर दिए हैं।
परमार ने कहा कि प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूलों को 1ली से 8वीं तक की क्लास 30 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन इन स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रह सकेगी, वहीं प्रदेश के सभी सरकारी एवं प्राइवेट छात्रावासों को कोरोना कर्फ्यू के कारण आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रावास के विद्यार्थी प्री बोर्ड परीक्षा की अपनी उत्तर पुस्तिकाएं अपने घर के निकट शाला में जमा कर सकेंगे।