मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Sputnik V
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 जून 2021 (17:44 IST)

चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंची स्पुतनिक वी टीके की खेप

चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंची स्पुतनिक वी टीके की खेप | Sputnik V
चेन्नई। रूस के स्पुतनिक वी कोविड​​-19 टीके की पहली खेप मंगलवार को हैदराबाद से एक निजी एयरलाइन के विमान से चेन्नई पहुंची। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि चेन्नई हवाई अड्डे पर शिपमेंट की प्रक्रिया जल्दी पूरी हो गई और इसे एक परिवहन एजेंसी को सौंप दिया गया। इसे वाहन द्वारा चेन्नई के पेरियापनिचेरी में एक निजी प्रयोगशाला में ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि बाद में टीकों का एक डिब्बा कोयंबटूर भेजा गया।

 
जून के मध्य तक शुरू होने वाले स्पुतनिक वी टीके को भारत के औषधि महानियंत्रक ने आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी थी और यह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीकाकारण के लिए कोविशील्ड और स्वदेशी कोवैक्सिन के साथ शामिल हो गया। आयातित टीके की पहली खुराक पिछले महीने हैदराबाद में दी गई थी।

 
रूस के गामालेया नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित इस टीके को 91.6 प्रतिशत प्रभावी माना जा रहा है, जो भारत में उपलब्ध कोविड टीकों में सबसे अधिक है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस नाखून कुछ बदले-बदले से लगें तो सावधान हो जाइए, कहीं Coronavirus की चपेट में तो नहीं