शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Sonu Sood migrant labor
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मई 2020 (16:33 IST)

कृतज्ञ मजदूर बोला- लगेगी आपकी मूर्ति, सोनू सूद का जवाब इन पैसों से करें गरीब की सहायता

कृतज्ञ मजदूर बोला- लगेगी आपकी मूर्ति, सोनू सूद का जवाब इन पैसों से करें गरीब की सहायता - Sonu Sood migrant labor
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरों के मददगार बने हुए हैं। वे बसों से प्रवासी मजदूरों को उनके गांवों में भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं। उनके इसके काम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। कोई उन्हें रीयल हीरो कह रहा है तो कोई गरीबों का मसीहा। कोई उन पर कवि‍ता लिख रहा है।
 
लॉकडाउन में फंसे कई लोग ट्‍विटर के जरिए भी सोनू सूद से मदद मांग रहे हैं। सोनू सूद भी उनकी पूरी तरह सहायता कर रहे हैं।
 
बिहार के शख्स ने ट्‍वीट के जरिए बताया कि लोग सोनू के इस काम से प्रभावित होकर सिवान जिले में उनकी मूर्ति लगाने की तैयारी कर रहे हैं। उस शख्स ने ट्‍वीट में लिखा कि 'बिहार का जिला सिवान जहां लोग आपकी मूर्ति बनवाने की तैयारी में हैं।
 
सलाम सर, बहुत-बहुत प्यार आपको।' इसके जवाब में सोनू ने कहा कि वे उनकी मूर्ति में लगने वाले पैसों का उपयोग गरीब की मदद करने में करें। सोनू सूद के इस जवाब की भी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में कल से नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, सरकार और ठेकेदारों में आरपार की लड़ाई