शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh : Liqupr Shops will not open from tuesday morning
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 25 मई 2020 (17:14 IST)

मध्यप्रदेश में कल से नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, सरकार और ठेकेदारों में आरपार की लड़ाई

शराब ठेकेदार अपनी मांगों को लेकर अड़े

मध्यप्रदेश में कल से नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें, सरकार और ठेकेदारों में आरपार की लड़ाई - Madhya Pradesh : Liqupr Shops will not open from tuesday morning
भोपाल। मध्यप्रदेश में शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के कारण शराब दुकानें बंद रहने और उसके बाद किसी भी प्रकार की आर्थिक छूट नहीं मिलने के बाद अब शराब ठेकेदारों ने फिर से अपनी दुकानें बंद करने का फैसला किया है। लिकर एसोसिएशन के प्रवक्ता राहुल जायसवाल के मुताबिक पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें आज शाम से बंद होने लगेगी और कल यानि मंगलवार से कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। 
 
शराब कारोबारियों के मानें तो पहले दो महीने के लॉकडाउन ने उनकी कमर तोड़ दी वहीं अब दुकानें खुलने के बाद कम ब्रिकी के चलते उनको लगातार बड़ा घाटा हो रहा है। लॉकडाउन में शराब की दुकानें तो खुल गई है लेकिन उनकी ब्रिकी घटकर तीस फीसदी रह गई है। ऐसे में शराब कारोबारियों को ठेका कीमत निकालना मुश्किल हो रहा है।
 
लिकर एसोसिएशन के प्रवक्ता राहुल जायसवाल के मुताबिक शराब की बिक्री में रिकॉर्ड कमी आई है इसका बड़ा कारण शराब के अस्सी फीसदी खरीददार कम आय वर्ग वाले जैसे रिक्शे - ऑटो वाले, मजदूर है। लॉकडाउन के चलते उनके काम धंधे बंद होने से उनकी आय लगभग बंद या न के बराबर है ऐसे में इसका सीधा असर शराब की बिक्री पर पड़ा है।
 
शराब ठेकेदारों की मांग – शराब कारोबारी शराब दुकानें बंद रहने की अवधि की लाइसेंस फीस में छूट दिए जाने, बिक्री के आंकड़ों के आधार पर शुल्क वसूलने और सारे ठेके निरस्त करके नई परिस्थितियों में फिर से मूल्य निर्धारण कर फिर से ठेके किए जाने की मांग कर रहे है। शराब ठेकेदारों ने पूरे मामलों को लेकर एक याचिका जबलपुर हाईकोर्ट में लगाई है जिस पर 27 मई को सुनवाई होनी है।
 
वहीं दूसरी ओर सरकार ने शराब ठेकेदारों को कुछ रियायतें पहले दे चुकी है जिसमें निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचना और लाइसेंस फीस जमा करने में मोहलत आदि शामिल है।