शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Unlock की प्रक्रिया शुरू करने के पहले शिवराज आज शाम आम जनता को करेंगे संबोधित
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 मई 2021 (11:02 IST)

Unlock की प्रक्रिया शुरू करने के पहले शिवराज आज शाम आम जनता को करेंगे संबोधित

Shivraj Singh Chauhan | Unlock की प्रक्रिया शुरू करने के पहले शिवराज आज शाम आम जनता को करेंगे संबोधित
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार से लगभग सभी जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के 1 दिन पहले आज सोमवार की शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य की आम जनता को संबोधित करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चौहान का संबोधन विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आम लोग सुन सकेंगे।

 
इसके पहले चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण संबंधी महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। इसमें सभी जिलों के कोविड प्रभारी मंत्री, संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे। साथ ही सभी जिलों के जिला आपदा प्रबंधन समूह भी जुड़ेंगे।
 
राज्य में लगभग पौने 2 माह के बाद मंगलवार से सभी 52 जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया धीरे-धीरे प्रारंभ करने की रणनीति पर सरकार पिछले कुछ दिनों से मंथन कर रही है और कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थितियों के मद्देनजर इस संबंध में आवश्यक निर्णय आज लिए जाएंगे। वर्तमान में अब भी सबसे अधिक प्रकरण इंदौर और भोपाल जिलों में आ रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दिल्ली नहीं पहुंचे बंगाल के मुख्य सचिव, CM ममता ने PM मोदी को लिखा पत्र