रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. shair rahat indori passes away
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (17:35 IST)

मशहूर शायर राहत इंदौरी का हार्ट अटैक से निधन

Indore News in Hindi
इंदौर। मशहूर शायर राहत इंदौरी का कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते मंगलवार को निधन हो गया। 70 वर्षीय राहत इंदौरी शहर के अरबिन्दो अस्पताल में भर्ती थे। 
 
राहत को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले खुद राहत इंदौरी ट्‍वीट कर जानकारी दी थी कि कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल सोमवार को मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 
 
अस्पताल के छाती रोग विभाग के प्रमुख डॉ. रवि डोसी ने बताया था कि राहत के दोनों फेफड़ों में निमोनिया है। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था और कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही थी।