सोमवार, 21 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. sero survey in UP to begin from 4 june
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 जून 2021 (13:34 IST)

UP में 4 जून से सीरो सर्वे, पता चलेगा कितने लोगों में कोरोना की एंटी बॉडी

UP में 4 जून से सीरो सर्वे, पता चलेगा कितने लोगों में कोरोना की एंटी बॉडी - sero survey  in UP to begin from 4 june
लखनऊ। कोरोना संक्रमण की गहन पड़ताल के लिए उत्तरप्रदेश में 4 जून से सीरो सर्वे शुरू किया जा रहा है। इस सर्वे के माध्यम से यह पता लगाया जाएगा कि कोरोना की दूसरी लहर में किस जिले में कोरोना का कितना संक्रमण फैला। सर्वे यह यह भी पता चल जाएगा कि कितने लोगों में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबाडी बन चुकी है। सर्वे के लिए सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टिट्यूट  (CDRI) की मदद ली जाएगी। 
 
राज्य स्तरीय टीम-09 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीरो सर्वे को लेकर हो रही तैयारियों की जानकारी ली। अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 4 जून से शुरू हो रहे इस सर्वे को लेकर कार्ययोजना तैयार हो चुकी है।
 
जिलेवार सर्वे करने वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके परिणाम जून के अंत तक आने को संभावना है।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना की पहली लहर के दौरान सितंबर में भी यूपी में 11 जिलों में सीरो सर्वे कराया गया था। यह सर्वे लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, मेरठ, कौशांबी, बागपत व मुरादाबाद में हुआ था। तब सीरो सर्वे में 22.1 फीसद लोगों में एंटीबाडी पाई गई थी।
 
ये भी पढ़ें
यूपी में मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ का जुर्माना, NMC ने मांगा समय