गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Black fungus in 26 states of India
Written By
Last Updated : मंगलवार, 1 जून 2021 (10:02 IST)

26 राज्यों में ब्लैक फंगस का कहर, देश में 20 हजार एक्टिव मरीज

26 राज्यों में ब्लैक फंगस का कहर, देश में 20 हजार एक्टिव मरीज - Black fungus in 26 states of India
नई दिल्ली। एक तरफ देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है, दूसरी तरफ 26 राज्यों में ब्लैक फंगस का कहर दिखाई दे रहा है। 20 हजार एक्टिव मरीज संघर्ष कर रहे हैं।
 
केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा के अनुसार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कुल 30,100 एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन की एक खेप दी गई है।
 
देश में अभी करीब 20 हजार मरीज उपचाराधीन हैं जिनके लिए हर दिन 30 हजार वॉयल चाहिए। एक दिन में 2 बार यह इंजेक्शन दिया जाता है और करीब 6 सप्ताह तक ज्यादातर मामलों में देना पड़ता है।
 
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अंडमान निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, दादरा नागर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम,सिक्किम और नगालैंड को छोड़कर बाकी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फंगस के मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।

महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा फंगस के एक्टिव मरीज हैं।
 
ये भी पढ़ें
शेयर बाजार में उम्मीद की ‘मई’, निफ्टी ने रचा इतिहास, निवेशकों की बल्ले बल्ले