गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. school to open in west bengal from 16th february
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (12:35 IST)

पश्चिम बंगाल में 16 फरवरी से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल

पश्चिम बंगाल में 16 फरवरी से खुलेंगे प्राथमिक स्कूल - school to open in west bengal from 16th february
कोलकाता। पश्चिम बंगाल सरकार ने अलग से एक अधिसूचना जारी कर सभी जिलाधिकारियों और प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 16 फरवरी से, नर्सरी से कक्षा 7 तक की कक्षाएं प्रारंभ की जाएं।
 
स्कूली शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर कहा कि अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शिक्षा) को उच्च प्राथमिक और प्राथमिक स्कूलों के साथ समन्वय करने के लिए नोडल अधिकारी के तौर पर काम करना चाहिए। स्कूलों में सेनिटाईजेशन और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद, 16 फरवरी से कक्षाएं प्रारंभ की जा सकेंगी।
 
अधिसूचना में कहा गया है कि कक्षा एक से सात तक के सभी गैर-शिक्षण कर्मचारियों को 15 फरवरी तक अपने स्कूल आने को कहा गया है ताकि 16 फरवरी से कक्षाएं शुरू की जा सकें।
 
निचली कक्षाओं के लिए कोविड महामारी फैलने के करीब दो साल के अंतराल के बाद कक्षाएं शुरू होंगे। 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं 3 फरवरी से शुरू हो चुकी हैं। 
 
ये भी पढ़ें
यू ट्यूब ने बंद किया संसद टीवी का अकाउंट, जानिए वजह...