MP में पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल, नई Guideline जारी
भोपाल। कोरोनावायरस के संक्रमण के कम होते मामलों के बीच मध्यप्रदेश (MP School Reopening) में भी स्कूलों को फिर से खोला जा रहा है। स्कूलों को तत्काल प्रभाव से फिर से खोलने का फैसला किया गया है।
प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों, आवासीय स्कूलों और छात्रावासों को 100 प्रतिशत उपस्थिति के साथ फिर से खोलने का फैसला किया है।
कोरोनावायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
सभी स्कूल/आवासीय स्कूल हॉस्टल कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाओं के लिए शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित किए जाएंगे। इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।