शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Satyendra Jain said, will talk to airport authorities on the news of 2 infected people returned from Britain
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (18:25 IST)

ब्रिटेन से लौटे 2 संक्रमितों के चले जाने की खबर पर हवाई अड्डे के अधिकारियों से बात करेंगे : सत्‍येंद्र जैन

ब्रिटेन से लौटे 2 संक्रमितों के चले जाने की खबर पर हवाई अड्डे के अधिकारियों से बात करेंगे : सत्‍येंद्र जैन - Satyendra Jain said, will talk to airport authorities on the news of 2 infected people returned from Britain
नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि नगर सरकार हवाई अड्डे के अधिकारियों से इस खबर को लेकर बात करेगी कि ब्रिटेन से आए कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित 2 यात्री हवाई अड्डे से चले गए थे।

ब्रिटेन में कोरोनावायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) का पता चलने के बाद से बढ़ी चिंताओं के बीच दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कहा था कि ब्रिटेन से जो लोग आए हैं, उनका पता लगाकर उनकी जांच की जाएगी और संक्रमित पाए जाने पर एलएनजेपी अस्पताल में अलग से पृथक रखने के लिए केंद्र बनाया जा रहा है।

जैन से इस खबर के बारे में पूछा गया कि मंगलवार को दिल्ली हवाई पर आए दो यात्री कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बावजूद पंजाब और आंध्र प्रदेश चले गए तो मंत्री ने कहा, मैंने भी आज के अखबार में यह खबर पढ़ी है। जैन ने कहा, वहां पर उड़ान संचालन एवं सुरक्षा, हवाई अड्डा प्राधिकरण के तहत आती है...लेकिन ऐसा व्यक्ति जो कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया हो, उसे नहीं जाना चाहिए था।

दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी पर सवाल किए जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, हम इस बारे में हवाई अड्डा के अधिकारियों से बात करेंगे। खबर के मुताबिक, ब्रिटेन से आए दो यात्री हवाई अड्डे से निकल गए थे और उन्हें तलाश कर वापस दिल्ली लाया गया। ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की दिल्ली हवाई अड्डे पर कोविड-19 की जांच की जा रही है।

जैन ने कहा, जो संक्रमित पाए जा रहे हैं, उन्हें सरकारी पृथक केंद्र में पृथकवास में रखा जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि ब्रिटेन से लौटे और संक्रमित पाए गए तीन व्यक्तियों को एलएनजेपी अस्पताल में पृथकवास के लिए लाया गया है।

ब्रिटेन से लौटने वाले और संक्रमित पाए जाने वाले मरीजों के लिए एलएनजेपी अस्पताल में मुख्य कोविड वार्ड से दूर अलग से पृथक केंद्र बनाया जा रहा है। एक सूत्र ने बताया कि नई एसओपी के मुताबिक, उनके नमूनों का जीनोम अनुक्रमण भी किया जा रहा है। जिन मामलों में वायरस का पुराना प्रकार पाया जाएगा, उन्हें कोविड के नियमित वार्ड में भेज दिया जाएगा।

जैन ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन से यहां आए लोगों का पता लगाया जा रहा है और कोविड-19 जैसे कोई भी लक्षण होने पर जांच की जा रही है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि शहर में कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार की स्थिति नियंत्रण में है और जांच में संक्रमण की पुष्टि होने की दर एक प्रतिशत से कम है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार ने फिर कहा, आंदोलनकारी किसानों से मौखिक और लिखित हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार