रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. regular passenger train will not run till august 12
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जून 2020 (22:11 IST)

COVID-19 : 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी नियमित यात्री ट्रेनें, जारी रहेगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन

COVID-19 : 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी नियमित यात्री ट्रेनें, जारी रहेगा स्पेशल ट्रेनों का संचालन - regular passenger train will not run till august 12
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी। सूत्रों ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। इसके तहत 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें तथा 1 जून से चल रही 100 जोड़ी ट्रेनें जारी रहेंगी।
 
अधिकारियों ने बताया कि जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गई विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी।
 
रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है कि 1 जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गई टिकट रद्द की गई। सारी राशि लौटा दी जाएगी।  इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद्द किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाबा रामदेव को मंत्री की चेतावनी, महाराष्ट्र में नहीं बिकेंगी 'नकली' दवाएं