• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maha mantri issues warning to Patanjali over Coronil
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जून 2020 (22:55 IST)

बाबा रामदेव को मंत्री की चेतावनी, महाराष्ट्र में नहीं बिकेंगी 'नकली' दवाएं

बाबा रामदेव को मंत्री की चेतावनी, महाराष्ट्र में नहीं बिकेंगी 'नकली' दवाएं - Maha mantri issues warning to Patanjali over Coronil
मुंबई। बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद की कोरोनावायरस दवा पर चल रहे विवाद के बीच महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को योग गुरु को आगाह किया कि राज्य सरकार ‘नकली’ दवाओं की बिक्री नहीं होने देगी।
 
पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को कोरोनिल दवा पेश करते हुए दावा किया था कि उसने कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज ढूंढ लिया है।
 
देशमुख ने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जयपुर यह पता लगाएगा कि क्या ‘कोरोनिल’ का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। रामदेव को चेतावनी है कि महाराष्ट्र नकली दवाओं की बिक्री की अनुमति नहीं देगा। 
बाद में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने कंपनी को इस उत्पाद की बिक्री की अनुमति नहीं दी है क्योंकि उसने चिकित्सकीय परीक्षण नहीं किए हैं।
 
उन्होंने कहा कि पतंजलि के विज्ञापन के खिलाफ कई राज्यों में शिकायतें की गई हैं, क्योंकि मंत्रालय या भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद की ओर से कोई अनुमति नहीं दी गई है। 
 
देशमुख ने कहा कि अगर उन्होंने महाराष्ट्र में दवाई बेचने या यह प्रचार करने की कोशिश की कि इससे कोविड-19 का इलाज किया जा सकता है तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चीन और नेपाल से तनाव के बीच अब भूटान ने बढ़ाई भारत की मुश्किल