बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कोरोना वायरस, कोविड 19, संक्रमण मामले, भौतिक दूरी, क्वारंटाइन दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 मई 2020 (10:24 IST)

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी

Corona virus |  कोरोना वायरस, कोविड 19, संक्रमण मामले, भौतिक दूरी, क्वारंटाइन  दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी
सियोल। दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। देश में इस महामारी के 6 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 1 महीने से मामलों की संख्या 100 से नीचे रही है। देश के सर्वाधिक प्रभावित दाएगू शहर में संक्रमण के मामलों का घटना लगातार जारी है, जहां एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।
दक्षिण कोरिया रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमित लोगों की संख्या 10,780 है और वायरस से 250 लोगों की मौत हुई है।
 
देश में कम से कम 1,081 मामलों को अंतरराष्ट्रीय आगमन से जुड़ा बताया गया है लेकिन हाल के कुछ हफ्तों में सरकार की ओर से सीमा नियंत्रण प्रक्रिया मजबूत किए जाने के बाद इन मामलों में भी कमी आई है। सरकार ने विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया है।
 
मामलों की संख्या घटने के साथ सरकारी अधिकारी भौतिक दूरी बनाकर रखने संबंधी निर्देशों में राहत दे रहे हैं और अब पूरा ध्यान अर्थव्यवस्था को नुकसान से उबारने की तरफ दिया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
व्हाइट हाउस ने कहा, चीन ने कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद स्थिति को ठीक से नहीं संभाला