मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. rapid covid-19 detection tests pilot program
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (17:28 IST)

20 सेकंड में कोरोना टेस्ट, AI की तकनीक से 500 रुपए से कम में हो जाएगी जांच

20 सेकंड में कोरोना टेस्ट, AI की तकनीक से 500 रुपए से कम में हो जाएगी जांच - rapid covid-19 detection tests pilot program
कोरोनावायरस महामारी के बीच इसकी टेस्ट की नई-नई तकनीकें भी ईजाद की जा रही है। अब इजरायल की स्पेक्ट्रालिट से कोरोना का टेस्ट किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि सिर्फ 15-20 सेकंड में इसका परिणाम सामने आ जाएगा। 
 
मीडिया खबरों के मुताबिक इसे 15 अगस्त से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लांच किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए कोरोना का परिणाम सिर्फ 15-20 सेकंड के अंदर कम्प्यूटर पर दिखाई देगा। 
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 255 अंक उछलकर नई ऊंचाई पर, निफ्टी 15900 के पार