सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rajasthan coronavirus cases near 2000 mark
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (22:03 IST)

राजस्थान में कोविड-19 के 76 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2000 के करीब

राजस्थान में कोविड-19 के 76 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2000 के करीब - Rajasthan coronavirus cases near 2000 mark
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 76 नए मामले आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार रात तक बढ़कर 1964 हो गई।

राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को रात 9 बजे तक 76 नए मामले सामने आए जिनमें जोधपुर में 23, जयपुर में 15, नागौर में 18, कोटा में आठ, अजमेर व भरतपुर में तीन-तीन तथा हनुमानगढ़ व सीकर में सामने आए 2-2 नए मामले शामिल हैं।
 
जयपुर में सामने आए नए मामलों में 10 रामगंज के, 3 शास्त्रीनगर के, एक मानसरोवर व एक एमडी रोड का है।
 राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रमजान के पवित्र महीने में सामाजिक मेल-मिलाप से दूरी बनाए रखने की अपील