राजस्थान में कोविड-19 के 76 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2000 के करीब
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 76 नए मामले आने से राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या गुरुवार रात तक बढ़कर 1964 हो गई।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को रात 9 बजे तक 76 नए मामले सामने आए जिनमें जोधपुर में 23, जयपुर में 15, नागौर में 18, कोटा में आठ, अजमेर व भरतपुर में तीन-तीन तथा हनुमानगढ़ व सीकर में सामने आए 2-2 नए मामले शामिल हैं।
जयपुर में सामने आए नए मामलों में 10 रामगंज के, 3 शास्त्रीनगर के, एक मानसरोवर व एक एमडी रोड का है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)