गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rahul Gandhi accuses Modi
Written By
Last Updated : शनिवार, 27 जून 2020 (11:31 IST)

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, Coronavirus के सामने आत्मसमर्पण कर दिया

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप, Coronavirus के सामने आत्मसमर्पण कर दिया - Rahul Gandhi accuses Modi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ने को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और इससे लड़ नहीं रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया कि कोविड-19 देश के दूसरे हिस्सों में भी तेजी से फैल रहा है। भारत सरकार के पास इसे पराजित करने की कोई योजना नहीं है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री चुप हैं। उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया है और इस महामारी के खिलाफ लड़ने से इंकार कर रहे हैं।
 
गौरतलब है कि देश में कोविड-19 के 1 दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने आने के साथ शनिवार को संक्रमण के कुल मामले 5 लाख के पार पहुंच गए तथा 384 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 15,685 हो गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
UP Board Class 10th, 12th Result Live: थोड़ी देर में जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम