शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Priyanka Gandhi corona positive
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 जून 2022 (11:02 IST)

सोनिया के बाद प्रियंका गांधी भी कोरोना संक्रमित, लोगों से की अपील

Priyanka Gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के बाद अब उनकी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोरोना संक्रमित हो गई। उन्होंने ट्वीट कर संपर्क में आए लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की।
 
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के हल्के लक्षण है। सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से भी आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की।
 
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार रात अपनी 2 दिवसीय लखनऊ यात्रा में कटौती करते हुए बुधवार रात दिल्ली वापस आ गई थी।
 
कांग्रेस ने बुधवार को कहा था कि उसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। हालांकि वह 8 जून को नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित धनशोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश होंगी।
 
ईडी ने समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को समन जारी किया था।
 
 
ये भी पढ़ें
Dollar के मुकाबले रुपया 13 पैसे चढ़ा, 77.47 रुपए पर पहुंचा