• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra Coronavirus Update
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जून 2022 (00:02 IST)

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का कहर, 24 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा 1081 नए मामलों से बढ़ा खौफ

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का कहर, 24 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा 1081 नए मामलों से बढ़ा खौफ - Maharashtra Coronavirus Update
मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1081 नए मामले सामने आए, जो गत 24 फरवरी के बाद एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं।इससे पहले राज्‍य में 24 फरवरी को संक्रमण के 1124 मामले दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के कारण मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। इसके मुताबिक, इसी अवधि में मुंबई में संक्रमण के 739 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में 24 फरवरी को संक्रमण के 1124 मामले दर्ज किए गए थे।

राज्य में फिलहाल 4,032 मरीज उपचाराधीन हैं। मुंबई के कई ऐसे इलाके हैं, जहां ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं। मुंबई के 11 वॉर्ड इन दिनों कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। यहां नए मामले अधिक पाए जा रहे हैं। मुंबई में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन 300 से अधिक नए मामले मिल रहे हैं।

पिछले दिन एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,860 हो गई। महाराष्ट्र में इस समय 3,475 उपचाराधीन मरीज हैं। राज्य में पिछले दिन 366 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और अब तक कुल 77,35,751 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने उन 17,000 लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये देने का आदेश जारी किया, जिनकी मौत कोविड-19 के कारण हुई है। राशि उन लोगों को दी जाएगी जिनके आवेदनों को जांच समिति ने अब तक मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में हिंदू कर्मचारियों का होगा ट्रांसफर, टारगेट किलिंग के बाद प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला