शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. philips introduces mobile icus for india to tackle pandemics like covid-19
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जून 2020 (19:33 IST)

कोरोनावायरस महामारी : Phillips ने भारत में लांच किया चलता-फिरता ICU

कोरोनावायरस महामारी : Phillips ने भारत में लांच किया चलता-फिरता ICU - philips introduces mobile icus for india to tackle pandemics like covid-19
नई दिल्ली। स्वास्थ्य रक्षा से जुड़ी प्रौद्योगिकी पर काम करने वाली वैश्विक कंपनी रॉयल फिलिप्स ने देश में चलते-फिरते आईसीयू (सघन चिकित्सा कक्ष) पेश किए हैं। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह आईसीयू देश के दूरदराज के इलाकों और जरूरत पड़ने पर सघन चिकित्सा देखभाल की चुनौतियों से निपटने में मदद करेंगे। 
 
फिलिप्स ने एक बयान में कहा कि मरीजों की सघन चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने में इन पहले से तैयार आईसीयू की क्षमता 9 बिस्तरों की है। इनका विनिर्माण कंपनी देश के भीतर ही कर रही है।
 
कंपनी ने कहा कि इन आईसीयू को कहीं भी एक दिन में असेंबल किया जा सकता है। कहीं भी लाने- ले जाने में सक्षम ये आईसीयू सरकारी एजेंसियों को मौजूदा कोविड-19 संकट के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा के समय में भी स्वास्थ्य सेवाएं देने में मदद करेंगे।
 
फिलिप्स इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डेनियल मेजन ने कहा कि कंपनी इन आईसीयू को सीधे अस्पतालों को बेचेगी। सरकार के गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा तक सबकी पहुंच उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण के अनुरूप अपने ऐसे अत्याधुनिक आईसीयू को पेश करते हुए हमें खुशी है।
 
इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने कहा कि 9 बिस्तर की क्षमता वाले पहले से तैयार आईसीयू की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए से शुरू होती है। इसकी क्षमता को ग्राहक की जरूरत के मुताबिक बदला भी जा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : दुनियाभर में 5 लाख 8 हजार से अधिक लोगों की मौत