मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Nurses worried about family safety in Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 जून 2020 (01:18 IST)

COVID-19 : दिल्ली में परिवार की सुरक्षा को लेकर नर्सें चिंतित, कई ने छोड़ी नौकरी

COVID-19 : दिल्ली में परिवार की सुरक्षा को लेकर नर्सें चिंतित, कई ने छोड़ी नौकरी - Nurses worried about family safety in Delhi
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच निजी एवं सरकारी अस्पतालों में कार्यरत नर्सें को अपनी और परिजनों की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है। दिल्ली के कई निजी अस्पतालों को कोविड-19 के इलाज के लिए नामित किए जाने के दिन ही कई नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था जबकि कुछ अन्य ने बाद में यह आरोप लगाते हुए ड्यूटी पर आने से इंकार कर दिया कि उन्हें उपलब्ध किए जाने वाले मास्क और पीपीई किट गुणवत्तापूर्ण नहीं हैं।

कुछ निजी एवं सरकारी अस्पतालों के सूत्रों ने कहा कि कुछ नर्सों और अर्द्ध चिकित्सकीय कर्मचारियों ने काम पर आना बंद कर दिया क्योंकि वे हालात के कारण बेहद डर गए थे।

सर गंगा राम अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीएस राणा ने कहा, जिस दिन अस्पताल को विशेष तौर पर कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए नामित किया गया, उसी दिन सर गंगा राम सिटी अस्पताल (मुख्य अस्पताल की सहायक इकाई) की 40 नर्स ने इस्तीफा दे दिया।

उन्होंने कहा, ये सभी नर्सें युवा हैं और शादीशुदा नहीं हैं। ये अपने भविष्य के लिए चिंतित हैं। उनके माता-पिता भी आशंकित हैं और उन्हें सुरक्षित रखना चाहते हैं इसलिए वे नौकरी छोड़कर चली गईं। हमने कुछ नर्सों को अपने मुख्य अस्पताल से वहां भेजा है और हम मरीजों की देखभाल सुनिश्चित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नर्सें अपने कर्तव्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं और 'हम 20 और नर्सों की भर्ती करने की प्रक्रिया में हैं।वहीं दिल्ली के प्राइमस सुपर स्पेशएलिटी अस्पताल में भी कोविड-19 मरीजों के इलाज में शामिल होने के जोखिम के कारण कई नर्सों ने काम पर आना बंद कर दिया।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुब्रतो गोराई ने कहा कि उनकी कुछ निश्चित शिकायतें हैं और मुद्दों को सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा, ये नर्सें धीरे-धीरे काम पर लौट रही हैं।अस्पताल के अधिकारियों ने आपातकाल के समय में काम पर नहीं आने के बाबत पुलिस में शिकायत भी की है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, उन्होंने (प्राइमस अस्पताल) अस्पताल छोड़ने वाले नर्सिंग कर्मचारियों के बारे में और इस महामारी के दौरान कोविड-19 आपातकालीन ड्यूटी पर नहीं आने वालों के खिलाफ शिकायत की है।
अधिकारी ने कहा, हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और इसके मुताबिक आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि दिल्ली में मार्च से अब तक सैकड़ों कर्मचारी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंदौर में 1768 टेस्ट में से 1700 की Corona रिपोर्ट निगेटिव, 4 नई मौतों के बाद मृतक संख्या 193