गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Night curfew in Uttar Pradesh
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 फ़रवरी 2022 (14:50 IST)

UP: योगी सरकार ने खत्म किया नाइट कर्फ्यू, जानें नई गाइडलाइन

UP: योगी सरकार ने खत्म किया नाइट कर्फ्यू, जानें नई गाइडलाइन - Night curfew in Uttar Pradesh
लखनऊ। कोरोना का प्रकोप कम होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में अब रात का कर्फ्यू भी पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। शनिवार को इस बारे में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अ‌वस्थी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

 
इससे पहले कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की शर्त के अनुसार रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक लागू करने के आदेश थे। अब यूपी में नाइट कर्फ्यू खत्म करने के साथ ही सावधानी बरतने के भी आदेश जारी किए गए हैं।
 
अवस्थी द्वारा प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, एडीजी, आईजी, डीआईजी, पुलिस आयुक्त लखनऊ, गौतम बुद्धनगर, कानपुर और वाराणसी को रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू समाप्त करने का आदेश जारी करने के साथ ही ताकीद की है कि संक्रमण तेजी से कम हो रहा है।
 
हालांकि अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सतर्कता एवं सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। घर से बाहर निकलने पर मास्क की अनिवार्यता हो या फिर भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज, लोगों को इन बातों का अभी ध्यान रखना होगा।
ये भी पढ़ें
UGC NET का रिजल्ट जारी, ऐसे जानें अपना परीक्षा परिणाम