• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. दिल्ली में मिली ऑक्सीजन की नई खेप, अस्पतालों ने ली राहत की सांस
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 अप्रैल 2021 (10:43 IST)

दिल्ली को मिली ऑक्सीजन की नई खेप, अस्पतालों ने ली राहत की सांस

New consignment of oxygen
नई दिल्ली। दिल्ली के कुछ बड़े सरकारी और निजी अस्पतालों को बुधवार सुबह ऑक्सीजन की नई खेप मिल गई है। अधिकारियों के मुताबिक समय रहते ऑक्सीजन की आपूर्ति होने से बड़ा संकट टल गया। सूत्रों ने कहा कि गंगाराम अस्पताल को निजी विक्रेताओं से तड़के 3 बजे से पहले 5,000 घनमीटर की ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई। यह भंडार बुधवार दोपहर तक चलेगा। अन्य कंपनी से ऑक्सीजन की आपूर्ति की प्रतीक्षा की जा रही है।

 
गुरु तेग बहादुर अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि एक कंपनी से भेजा गया ऑक्सीजन का ट्रक देर रात 1.30 बजे उनके पास पहुंचा। लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि एक विक्रेता से भेजा गया ऑक्सीजन का ट्रक तड़के 3 बजे अस्पताल पहुंचा।

 
आंबेडकर अस्पताल को सुबह 5 बजे ऑक्सीजन की ताजा आपूर्ति हुई। अधिकारियों का कहना है कि यह आपूर्ति 24 घंटे तक चलेगी। दिल्ली में मंगलवार को कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 28,395 मामले सामने आए और 277 लोगों की मौत के बाद महामारी की भयावह होती स्थिति सामने आई है, वहीं संक्रमण की दर 32.82 प्रतिशत हो गई और शहर में ऑक्सीजन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।



मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाथ जोड़कर मंगलवार को केंद्र से दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की अपील की थी और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर बुधवार सुबह तक ऑक्सीजन की नए सिरे से आपूर्ति नहीं की गई तो शहर में हाहाकार मच जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सरकार से लेकर सिस्टम पर से विश्वास के ‘पलायन’ को बयां करती फिर तस्वीरें !