मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. MP : Bhopal, Indore, may also have a lockdown on Saturday
Written By विकास सिंह
Last Updated : मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (22:19 IST)

कोरोना से जूझ रहे भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में शनिवार का भी लग सकता है लॉकडाउन, बोले शिवराज, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लें फैसला

कोरोना से जूझ रहे भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में शनिवार का भी लग सकता है लॉकडाउन, बोले शिवराज, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप लें फैसला - MP : Bhopal, Indore, may also have a lockdown on Saturday
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की घातक होती दूसरी लहर के बीच अब गंभीर रूप से संक्रमण की चपेट में आए जिलों में 2 दिन का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 2 दिन के लॉकडाउन का फैसला जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को करने का अधिकार दे दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर यदि रविवार के साथ शनिवार को भी लॉकडाउन रखने की आवश्यकता हो तो इस संबंध में आपदा प्रबंधन समूह जिला स्तर पर निर्णय ले सकता है। गौरतलब है कि वर्तमान में भोपाल और इंदौर सहित प्रदेश 13 जिलों में रविवार का लॉकडाउन किया जा रहा है।
इसके अलावा पिछले हफ्ते से छिंदवाड़ा, शाजापुर, बैतूल, खरगोन में 2 से 3 दिन का लॉकडाउन स्थानीय स्तर पर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की सिफारिश पर किया गया था। इसके साथ ने इस बात पर भी जोर दिया कि लॉकडाउन सीमित अवधि का भी होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य के बाहर से आ रहे हैं लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण और जरूरी होने पर आइसोलेशन में रखने के निर्देश दिए है। भोपाल में आज 618 कोरोना के नए मामले सामने आए।
ये भी पढ़ें
Covid 19 के मामले बढ़ने के चलते मुंबई में 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे बीच