शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. mask, social distance, coronavirus, corona
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (18:19 IST)

क्‍या घरों में भी मास्‍क लगाना जरूरी है, क्‍या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने?

क्‍या घरों में भी मास्‍क लगाना जरूरी है, क्‍या कहा स्वास्थ्य मंत्रालय ने? - mask, social distance, coronavirus, corona
कोरोना से बचने में मास्‍क एक अहम हथि‍यार बनकर सामने आया है। अगर सही तरीके से अच्‍छा मास्‍क लगाया जाए तो यह आपका बचाव कर सकता है। मास्‍क अब तक घर के बाहर ही जरूरी था, लेकिन अब घर के अंदर मास्‍क पहनने के लिए भर कहा जा रहा।

दरअसल, कोरोना से मचे हाहाकार के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि यह समय है, जब लोग अपने घरों के भीतर भी मास्क पहनना शुरू करें। साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड प्रोटकॉल पर जोर देते हुए कहा कि अनुसंधान से पता चला है कि अगर सामाजिक दूरी का अनुपालन नहीं किया गया तो एक व्यक्ति 30 दिनों में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है।

सरकार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति से लोग घबराएं नहीं, बेवजह की घबराहट से फायदे के बजाय नुकसान अधिक होता है। सरकार ने कहा कि कई लोग भय के कारण अस्पताल के बिस्तरों पर कब्जा जमाए पाए गए हैं, कृपया कर डॉक्टर की सलाह पर भर्ती हों।

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,52,991 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,73,13,163 तक पहुंच गई है जबकि वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 लाख को पार कर गयी है। इस संक्रमण से अब तक 1,95,123 लोगों की जान जा चुकी है।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, मई मध्य में उपचाराधीन Corona मरीजों की संख्‍या हो सकती है 34 से 48 लाख