• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra ministers warns on Covid 19
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 मार्च 2020 (14:13 IST)

महाराष्ट्र के मंत्री की चेतावनी, ‘अप्रैल फूल डे’ पर कोविड-19 से जुड़ी कोई फर्जी खबर ना फैलाएं

महाराष्ट्र के मंत्री की चेतावनी, ‘अप्रैल फूल डे’ पर कोविड-19 से जुड़ी कोई फर्जी खबर ना फैलाएं - Maharashtra ministers warns on Covid 19
मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए लोगों को ‘अप्रैल फूल डे’ पर कोविड-19 को लेकर कोई भी फर्जी खबर ना फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे लॉकडाउन के दौरान दहशत मच सकती है।

देशमुख ने एक वीडियो संदेश में कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप रोकने के लिए लॉकडाउन प्रभाव में है। मैं लोगों से ऐसा कोई फर्जी संदेश नहीं फैलाने की अपील करता हूं, जिससे लोगों में दहशत मच जाए।

मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र साइबर अपराध प्रकोष्ठ से भी सोशल मीडिया पर फर्जी या भ्रमित करने वाली जानकारी साझा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।

देश में अभी तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक 230 मामले महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें
बढ़ते Corona मामले को देखते भीलवाड़ा में सख्ती से लागू होगा Lockdown