गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Maharashtra minister Corona positive, told this big reason
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मई 2020 (13:07 IST)

महाराष्ट्र के मंत्री ने खुद के Corona पॉजिटिव होने का बताया यह बड़ा कारण...

Corona Virus
मुंबई। महाराष्ट्र के आवासीय मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमित होने के पीछे अपने लापरवाह व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया। इस महीने की शुरुआत में अस्पताल में कुछ दिनों तक भर्ती रहने के बाद संक्रमण से उबरे आव्हाड ने कहा कि उन्हें 2 दिन से अधिक समय तक वेंटीलेटर पर रखा गया था।

राकांपा नेता ने एक डेवलेपर्स लॉबी बीडीए द्वारा आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा, कोविड-19 होने की वजह मेरा लापरवाहीभरा व्यवहार था। मैंने लोगों की सलाह को गंभीरता से नहीं लिया इसलिए मैं जाल में फंस गया।

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना वायरस फैलने के शुरुआती दिनों में आव्हाड को राहत कार्यों के लिए घूमते हुए देखा गया था। मंत्री ने कहा कि उनकी इच्छाशक्ति ने उन्हें इस मुश्किल दौर से बाहर आने में मदद की और पिछले दो हफ्तों में उनकी सेहत में तेजी से सुधार आया है।
 
आव्हाड ने कहा कि वह महाराष्ट्र कैडर के एक आईएएस अधिकारी की तरह अन्य के मुकाबले अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं जो इतनी तेजी से स्वस्थ हुए।
मंत्री ने कहा कि उनका हीमोग्लोबिन स्तर अब बढ़ गया है और वे खानपान का विशेष तौर पर ख्याल रख रहे हैं। हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य के एक अन्य कैबिनेट मंत्री भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Special Story : पहली बार थमी मुंबई की रफ्तार, सरकार को लगा 10 लाख करोड़ का झटका