मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh Coronavirus
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (02:36 IST)

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार

Madhya Pradesh Coronavirus Update : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार - Madhya Pradesh Coronavirus
भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 1142 नए मामले सामने आए, तो वहीं इस बीमारी से 1065 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 40 हजार के पार चला गया है।
 
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान 21209 सेंपलों की जांच की गई, जिसमें 1142 मरीज पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद प्रदेश भर में इससे संक्रमितों की कुल संख्या अब 40493 तक पहुंच गई। वहीं, 1065 मरीज स्वस्थ हुए जिसके बाद अब तक 37540 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए। वर्तमान में 10782 एक्टिव मरीज है, जिनका उपचार चल रहा है।
 
इस बीच सबसे अधिक 189 मामले इंदौर में आए, जिसके बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या 10559 तक पहुंच गई। वहीं राजधानी भोपाल में 162 मरीज मिले। यहां कुल संक्रमितों की संख्या 8843 है तथा 99 नए मरीज स्वस्थ हुए। यहां अब तक 254 मरीज इस बीमारी से जान गवां चुके हैं। इसके अलावा ग्वालियर में 130 नए मामले मिले तथा जबलपुर में 85 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
 
खरगोन में 21, उज्जैन में 25, मुरैना में 15, नीमच में 34, मंदसौर में 21, विदिशा में 22, राजगढ़ में 32, रायसेन में 25, शिवपुरी में 28, दमोह में 17, धार में 19, झाबुआ में 37, दतिया में 15, बैतूल में 12, गुना में 20 के अलावा अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं 12 नए लोगों की मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद अब तक 1171 मरीज इस बीमारी से जान गवां चुके हैं।
ये भी पढ़ें
Uttar Pradesh Coronavirus Update : उत्तर प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 95 लोगों की मौत