मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh : Congress MLA test Positive for COVID-19
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 13 जून 2020 (11:26 IST)

मध्यप्रदेश कांग्रेस के युवा विधायक भी हुए कोरोना पॉजिटिव, 52 लोग आज निकले कोरोना संक्रमित

संपर्क में आने वाले पूर्व मंत्री का भी लिया जा सकता हैं सैंपल

Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना पॉजिटिव लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है। शनिवार को आई रिपोर्ट में 52 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें कांग्रेस पार्टी के एक युवा विधायक का नाम भी शामिल है।

कांग्रेस के युवा नेता पहली बार विधायक चुने गए है और कांग्रेस के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष भी है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए कांग्रेस विधायक पार्टी के कई बड़े चेहरों और पूर्व मंत्रियों के संपर्क में रहे है। विधायक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद  अब उनके  संपर्क में आए पूर्व मंत्री का भी सैंपल भी लिया जा सकता है। 
 
पिछले दिनों कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए ग्वालियर-चंबल इलाके के एक दिग्गज नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
 
इसके साथ भोपाल के आइसर क्वारेंटाइट सेंटर में आइसोलेट किए गए 11 लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं भोपाल के जहांगीरबाद, शाहजहांनाबाद और ऐशबाग इलाके से भी नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। आज जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसके में 4 साल और 8 साल का बच्चा भी शामिल है। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : राजस्थान में कोविड-19 से 3 और लोगों की मौत, संक्रमण के 118 नए मामले आए सामने