शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Lockdown may open in Uttar Pradesh on April 15
Last Modified: रविवार, 5 अप्रैल 2020 (15:15 IST)

उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल को खुल सकता है चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में 15 अप्रैल को खुल सकता है चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन - Lockdown may open in Uttar Pradesh on April 15
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश के सांसदों और विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर 15 अप्रैल को लॉकडाउन खोलने को लेकर चर्चा करते हुए सहयोग की अपील की है और सुझाव मांगे हैं। सरकार उन जिलों का लॉकडाउन सबसे पहले खुलेगी जहां पर एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है साथ ही जहां जहां पर कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ मैं अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सांसदों और विधायकों से बातचीत करते हुए स्पष्ट तौर पर कहा कि 15 अप्रैल से लॉकडाउन समाप्त करने की योजना बना रहा हूं, लेकिन लॉकडाउन खुलते ही एकाएक भीड़ जो निकलेगी मेरे लिए चिंता का विषय है जिसको रोकने में आप सभी का सहयोग चाहता हूं,

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अगर अचानक भीड़ सड़कों पर निकली तो प्रदेश की स्थिति अनियंत्रित हो सकती है और कोरोना वायरस (Corona virus) को रोकने के लिए किए गए सभी कामों पर पानी फिर सकता है।इसके लिए हमें एक व्यवस्था बनानी होगी।

योगी ने कहा कि  ऐसे में आप सभी का सहयोग चाहिए होगा और मैं चाहता हूं आप सभी लॉकडाउन खोलने से पहले इस पर सुझाव दें। 15 अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से प्रदेश के अंदर लगे लॉकडाउन को खोलने की तैयारी प्रदेश सरकार कर रही है।

प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो सरकार उन जिलों का लॉकडाउन सबसे पहले खुलेगी जहां पर एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है साथ ही जहां जहां पर कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं।वहां कुछ पाबंदियों के साथ लॉकडाउन में छूट मिल सकती है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की शुरुआत भी कर दी है।