गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore hospital
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (01:36 IST)

भारी पड़ा मरीजों का इलाज करने से इनकार, इंदौर के 3 अस्पतालों को फटकार

भारी पड़ा मरीजों का इलाज करने से इनकार, इंदौर के 3 अस्पतालों को फटकार - Indore hospital
इंदौर। लॉक डाउन के दौरान शहर के 3 अस्पतालों द्वारा मरीजों का उपचार करने से मना किए जाने पर जिला प्रशासन ने तीनों हॉस्पिटलों के प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई । इसके बाद हॉस्पिटल्स ने सामान्य मरीजों का उपचार करना प्रारंभ कर दिया।

जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त हेल्थ सेल के प्रभारी अपर कलेक्टर संतोष टैगोर ने बताया कि विभिन्न मरीजों ने ग्रेटर कैलाश, शकुंतला हॉस्पिटल और गुर्जर हॉस्पिटल में इलाज नहीं करने की शिकायत हेल्थ सेल को की थी।

इसके बाद इन तीनों हॉस्पिटल के प्रबंधन से बात की गई और इन्हें बताया गया है कि किसी भी हालत में मरीजों का उपचार करने से हॉस्पिटल वे मना नहीं कर सकते हैं।

और ब़ढ़ेगी सख्ती : इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने एक बयान में कहा कि शहर में सख्ती और बढ़ेगी। जो भी व्यक्ति कर्फ्यू का उल्लंघन करेगा, उसे पुलिस के डंडों का सामना करना पड़ेगा। कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को अलग जेल में रखा जाएगा। जिन शहरों में सख्ती बरती गई वहां संक्रमण नियंत्रण में है।