• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Lockdown for 14 days from Tuesday night in Karnataka
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 अप्रैल 2021 (18:57 IST)

COVID-19 : कर्नाटक में मंगलवार रात से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन

COVID-19 : कर्नाटक में मंगलवार रात से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन - Lockdown for 14 days from Tuesday night in Karnataka
बेंगलुरु। कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के प्रयास के तहत कर्नाटक सरकार ने मंगलवार की रात से राज्यभर में 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा सोमवार को की।

राज्य मंत्रिमंडल ने 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 का टीका नि:शुल्क 
उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, कोविड-19 को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। कल रात से अगले 14 दिनों के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन रहेगा।

मंत्रिमंडल की तीन घंटे चली बैठक के बाद उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुएं बेचने वाली दुकानों को सुबह छह से दस (6 से10) बजे तक खोलने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा, कृषि क्षेत्र और कपड़ों के अलावा अन्य उत्पादन क्षेत्र, विनिर्माण क्षेत्र, मेडिकल, आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन से जुड़े क्षेत्र काम करना जारी रखेंगे।उन्होंने कहा कि सभी जिलों के उपायुक्तों और तहसीलदारों को कड़े कदम उठाने को कहा गया है।
येदियुरप्पा ने कहा कि मंत्रिमंडल ने विशेषज्ञ समिति से सलाह करने के लिए फैसला लिया है। कोविड-19 टीकाकरण के बारे में उन्होंने कहा कि 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को सरकारी अस्पतालों में टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश स्वास्थ्य विभाग जारी करेगा।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और केंद्र सरकार ने राज्य को रोज मिलने वाले जीवनरक्षक गैस का कोटा 300 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 800 मीट्रिक टन कर दिया है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
कानपुर से Ground report : आंखों में आंसू लिए 'सांसों' के लिए जद्दोजहद...