• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. kerala coronavirus update
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अगस्त 2021 (19:18 IST)

Kerala में लगातार चौथे दिन कोरोना के 30 हजार से ज्यादा मामले

Kerala में लगातार चौथे दिन कोरोना के 30 हजार से ज्यादा मामले - kerala coronavirus update
तिरुवनंतपुरम। केरल में लगातार 4 दिन कोरोनावायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,07,408 हो गए।
 
राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पिछले एक दिन में महामारी से 75 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 20,541 पर पहुंच गई।
 
केरल में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 37,73,754 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 2,12,566 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे में 1,51,670 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 19.67 प्रतिशत है।
 
केरल सरकार ने राज्य में कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए सोमवार से रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है, शनिवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ये जानकारी दी है। कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।
ये भी पढ़ें
Video : काबुल एयरपोर्ट के पास रिहायशी इलाके में रॉकेट से हमला, मासूम बच्चे सहित 2 की मौत, 3 घायल