मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Kejriwal govenment big decision in Corona time
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 मई 2021 (13:47 IST)

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन, ऑटो चालकों को वित्तीय मदद...

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन, ऑटो चालकों को वित्तीय मदद... - Kejriwal govenment big decision in Corona time
नई दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार अगले दो महीने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 72 लाख राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन तथा ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देगी।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन दो महीने तक लागू रहेगा। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली में हालात सुधरेंगे और लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 1.56 लाख ऑटो और टैक्सी चालकों में से प्रत्येक को 5-5 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी थी और इस बार भी उनकी मदद करेगी।

कोविड-19 के मामलों में लगातार तेज बढ़ोतरी के कारण 10 मई तक दिल्ली में लॉकडाउन लागू है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पोस्ट Covid-19 मरीजों में सामने आ रही नई बीमारी, जानिए सीधे एक्‍सपर्ट से