मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कोरोना को लेकर केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक, आला अधिकारी भी होंगे शामिल
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 अप्रैल 2021 (13:13 IST)

कोरोना को लेकर केजरीवाल ने बुलाई अहम बैठक, आला अधिकारी भी होंगे शामिल

ArvindKejriwal
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (कोविड-19) के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्दनेजर प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक अहम बैठक बुलाई है। मध्याह्न 12 बजे होने वाली इस बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री सत्येन्द्र जैन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी शामिल होंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार इस बैठक में कोविड-19 की रोकथाम को लेकर कई अहम फैसले ले सकती है। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 10,774 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,25,197 तक पहुंच गई है जबकि 5,158 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 6,79,573 हो गया है, वहीं इस दौरान 48 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,283 पहुंच गई है।

 
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत पहले नाइट कर्फ्यू लगाने के बाद कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
काल बना कोरोना: भोपाल में अंतिम संस्कार के लिए छोटे पड़ने लगे श्मशान घाट,अस्थि संचय की परंपरा भी खत्म,लकड़ी का भी संकट