शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Karim Morani's two daughters infected with Corona virus
Written By भाषा
Last Updated : मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (07:58 IST)

फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित

फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दोनों बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित - Karim Morani's two daughters infected with Corona virus
मुंबई। फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दोनो बेटियां शजा मोरानी और अभिनेत्री जोआ मोरानी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। शजा मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से लौटी थीं। मोरानी ने बताया कि शजा में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे लेकिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 15 मार्च को राजस्थान से लौटी जोआ में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि शजा को नानावटी अस्पताल में भर्ती किया गया है। 2 दिन बाद शजा की फिर से जांच की जाएगी। फिलहाल परिवार के सभी लोगों और घरेलू सहायकों को पृथक रखा गया है।
 
शजा श्रीलंका से मार्च के पहले सप्ताह में लौटी थीं और जोआ राजस्थान से 15 मार्च को लौटी हैं। निर्माता ने अभिनेता शाहरुख की 'रा.वन', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है।
ये भी पढ़ें
कानपुर के DM हुए सख्त, बोले- बेवजह घर से निकले तो सीधे जाओगे जेल