शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. लापरवाही का virus, इंदौर में 2 महीने बाद दी गई Covid 19 से मरीज की मौत की जानकारी
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जून 2020 (14:45 IST)

लापरवाही का virus, इंदौर में 2 महीने बाद दी गई Covid 19 से मरीज की मौत की जानकारी

Corona virus | लापरवाही का virus, इंदौर में 2 महीने बाद दी गई Covid 19 से मरीज की मौत की जानकारी
इंदौर (मध्यप्रदेश)। देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से मरीजों की मौत की आधिकारिक जानकारी मीडिया के साथ देरी से साझा किए जाने का सिलसिला जारी है और इस विलंब से स्वास्थ्य विभाग के रवैए पर सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामले में कोविड-19 से एक मरीज की मौत की जानकारी करीब 2 महीने की देरी से दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद यहां अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान 4 मरीजों की मौत हो गई। इनमें शामिल 42 वर्षीय पुरुष ने 6 अप्रैल को दम तोड़ा था। इस मरीज की मौत की जानकारी देरी से दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एमपी शर्मा ने कहा कि मैं पता करता हूं कि यह देरी किस स्तर पर हुई है?
 
उन्होंने कहा कि हमें कई बार कोविड-19 से मरीजों की मौत को लेकर अस्पतालों से देर से जानकारी मिलती है लेकिन यह बात सच है कि इसमें विलंब नहीं होना चाहिए। हम संबंधित तंत्र में जल्द सुधार करेंगे।
 
जिले में कोविड-19 से मरने वाले लोगों का आधिकारिक ब्योरा देरी से दिए जाने के कई मामले में सामने आ चुके हैं। प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के साथ ही गैरसरकारी संगठन आरोप लगा रहे हैं कि प्रशासन इन मौतों का खुलासा अपनी सुविधानुसार कर रहा है जिससे महामारी के सरकारी आंकड़ों की विश्वसनीयता को लेकर संदेह पैदा होता है। कांग्रेस इस मामले में प्रदेश सरकार द्वारा श्वेत पत्र जारी करने की मांग तक कर चुकी है।
बहरहाल, कोविड-19 से मौत के 4 नए मामलों के बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद 149 पर पहुंच गई है। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 54 नए मामले मिले हैं। इसके बाद संक्रमितों की कुल तादाद 3,633 से 3,687 बढ़कर हो गई है।
 
उन्होंने बताया कि इलाज के बाद कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त होने पर अब तक जिले के 2,243 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के कारण मद्देनजर इंदौर जिला रेड जोन में बना हुआ है। जिले में इस प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले 4 मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी। (भाषा)