शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. indore coronavirus update
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 जनवरी 2022 (00:13 IST)

इंदौर में 2665 नए कोरोना केस, 4 की मौत, कैलाश विजयवर्गीय संक्रमण की चपेट में

इंदौर में 2665 नए कोरोना केस, 4 की मौत, कैलाश विजयवर्गीय संक्रमण की चपेट में - indore coronavirus update
इंदौर। इंदौर में रविवार को आए 2665 नए मामले सामने आए। देर रात जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 4 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी कोरोना की चपेट में आ गए। पिछले लगातार दो दिनों से 3000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।
 
 
रविवार को जिले में 2665 नए पॉजिटिव मामले मिले। यह शहर के लिए एक राहतभरी खबर रही। कोरोना की चपेट में नेता-मंत्री भी लगातार आ रहे हैं। 
 
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। ये बात खुद उन्होंने ट्वीट कर बताई। 
विजयवर्गीय ने ट्‍वीट में लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद आज मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है, मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं। पिछले 2 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे निवेदन है कि अपनी जाँच करवा लें।