आज बंद हो जाएगा इंदौर एयरपोर्ट, इंदौर आने वाली 15 फ्लाइट कैंसल
इंदौर। वैश्विक महामारी बन चुके घातक कोरोना वायरस के कारण देश के सभी एयरपोर्ट से घरेलू फ्लाइट का संचालन बंद करने के आदेश का इंदौर एयरपोर्ट पर भी असर पड़ेगा। मंगलवार रात 10.00 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आखिरी फ्लाइट लैंड करेगी और इसके बाद एयरपोर्ट आगामी आदेश तक के लिए बंद हो जाएगा।
प्राप्त अनुसार मंगलवार को एयरपोर्ट से आने जाने वाली 15 फ्लाइट कैंसल रहेगी जबकि 21 फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर आएंगी। सबसे आखिरी फ्लाइट रात 10.00 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर रहेगी।
इधर एयरपोर्ट प्रबंधन ने सोमवार से ही एयरपोर्ट पर सारे स्टॉल बंद कर दिए थे वहीं टर्मिनल में कार्यरत 50% स्टाफ को छुट्टी पर भेज दिया था। अब एयरपोर्ट पर बुधवार से केवल सुरक्षाकर्मी ही रहेंगे।