शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. india is not testing enough to fight covid 19 : rahul gandhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (17:12 IST)

तालियां बजवाने और दीये जलाने से खत्म नहीं होगा कोरोना वायरस : राहुल गांधी

तालियां बजवाने और दीये जलाने से खत्म नहीं होगा कोरोना वायरस : राहुल गांधी - india is not testing enough to fight covid 19 : rahul gandhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारत में कोरोना की पर्याप्त जांच नहीं हो रही है और ऐसे में लोगों से तालियां बजवाने एवं दीये जलवाने से समस्या का समाधान नहीं होगा।
 
गांधी ने दुनिया के कई प्रमुख देशों और भारत में कोरोना की जांच के आंकड़े से जुड़ा एक ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया कि भारत कोविड-19 से लड़ने के लिए पर्याप्त जांच नहीं कर रहा है।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि लोगों से ताली बजवाने और दीये जलवाने से समस्या हल नहीं होगी।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में देश की ‘सामूहिक शक्ति’ के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार 5 अप्रैल को देशवासियों से अपने घरों की बालकनी में खड़े रहकर नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाने की अपील की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुखद खबर, कोरोना वायरस से संक्रमित महिला ने स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म