शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Neemuch Orange Madhya Pradesh Lockdown
Written By Author मुस्तफा हुसैन
Last Modified: शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (17:06 IST)

Ground Report : Lockdown ने बिगाड़ा संतरे का स्वाद, किसान बदहाल

Ground Report : Lockdown ने बिगाड़ा संतरे का स्वाद, किसान बदहाल - Neemuch Orange Madhya Pradesh Lockdown
मध्यप्रदेश में नीमच मिनी नागपुर के नाम से जाना जाता है। यहां करीब 3 हजार हेक्टेयर में संतरे की खेती होती है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण संतरे के भाव औंधे मुंह गिर पड़े है। 
 
यह समय संतरे की बिकावली के लिए सबसे पीक सीज़न माना जाता है, इस समय संतरा 20 से 30 रुपए किलो बिकता था, लेकिन आज संतरे का भाव मात्र 10 रूपए किलो है।
 
नीमच जिले में जीरन, जेसिंगपुरा और रामपुरा बेल्ट में संतरे की जमकर पैदावार होती है। यह वह समय है जब यहां यूपी, दिल्ली और तमिलनाडु के संतरा व्यापारी संतरा खरीदने आते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते इस बार वे नहीं आए जिससे किसानों को संतरे का ऊंचा भाव नहीं मिल रहा।  ऐसे में संतरा किसान अब सीएम शिवराज की तरफ निहार रहे हैं। उनकी मांग है कि उन्हें सरकार मदद करे।  

इस बारे में जब हमने नीमच के जेसिंगपुरा के संतरा किसान प्रेम पाटीदार से बात की तो उनका कहना था कि पहले तो बेमौसम बारिश ने संतरा किसानों को नुकसान में डाला क्योंकि आंधी चलने से संतरे टूटकर गिर गए और उसके बाद इस लॉकडाउन ने संतरा किसानों की कमर तोड़ दी।
 
लॉकडाउन में अन्य राज्यों से आने वाले संतरा खरीदार नहीं आए जिससे संतरे का भाव 10 रुपए किलो रह गया, जबकि इस समय संतरा 20 से 30 रुपए किलो बिकता है। 
 
जब हमने रामपुरा के संतरा किसान इशाक शेख से बात की तो उन्होंने कहा कि बाहर के व्यापारी संतरे का बगीचा खरीद लेते हैं, लेकिन इस बार संतरा स्थानीय बाज़ार में ही बिक रहा है। फिर लॉक डाउन के कारण परिवहन भी बंद है। इसलिए संतरा बाहर कैसे भेजें। इसके कारण संतरे का भाव गिर गया। 
 
एक अन्य संतरा किसान बाबूलाल धाकड़ जेसिंगपुरा ने कहा कि कई जगह अभी संतरा पेड़ों पर ही लगा है और खराब होकर नीच गिर रहा है क्योंकि भाव अच्छे नहीं मिल रहे हैं।
 
इस मामले में जब हमने नीमच के विधायक दिलीपसिंह परिहार से बात की तो उनका कहना था कि मैं जल्दी ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जानकारी में यह बात लाऊंगा और किसानों की हरसंभव मदद की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Corona के लिए एक लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज दे केंद्र, कांग्रेस की मांग