बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. raj thakre spoke disputed word on tableegis
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (16:53 IST)

तबलीगी जमात को लेकर एमएनएस चीफ राज ठाकरे ने दिया विवादित बयान

Raj Thackeray
मुंबई। दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
 
गृह मंत्रालय के अनुसार तबलीगी जमात से जुड़े करीब 22000 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने तबलीगी जमात के लोगों को लेकर शनिवार को विवादित बयान दिया है।
 
क्वारंटाइन किए गए कुछ जमातियों द्वारा मेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता की खबरें सामने आई थीं। इसे लेकर राज ठाकरे ने कहा कि ऐसे लोगों को गोली मार देना चाहिए।
 
एक समाचार चैनल पर राज ठाकरे ने कहा कि ऐसे लोगों का इलाज नहीं होना चाहिए। ठाकरे ने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
 
ठाकरे ने चैनल को कहा कि दिल्ली दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज में तबलीगी जमात हुई। लॉकडाउन के समय जमात के इस जमावड़े से कोरोना के खिलाफ लड़ाई को नुकसान पहुंचा।
 
ठाकरे ने कहा कि ऐसे लोगों को तो गोली मारकर खत्म कर देना चाहिए। उन्हें भला इलाज की क्या जरूरत? एक अलग कानून बनाकर ऐसे लोगों का इलाज रोक देना चाहिए।
ये भी पढ़ें
Ground Report : Lockdown ने बिगाड़ा संतरे का स्वाद, किसान बदहाल