• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India Coronavirus Update
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (00:26 IST)

India Corona Update : देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 38.2 फीसदी मामले XBB 1.16 वैरिएंट के

Coronavirus
नई दिल्ली। देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए स्वरूप एक्सबीबी.1.16 का उभार देखा गया है और अब तक कोविड-19 के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत इसी स्वरूप के हैं। भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक संगठन (आईएनएसएसीओजी) के नए बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

गुरुवार को जारी 27 मार्च के बुलेटिन में कहा गया है कि मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह तक एकत्र किए गए नमूनों में से एक्सबीबी सबसे आमतौर पर प्रसारित होने वाला ओमिक्रॉन उपस्वरूप रहा है। बुलेटिन में कहा गया है कि भारत में ओमिक्रॉन और इसके उपस्वरूप का प्रसार जारी है और विशेष रूप से भारत के पश्चिमी, दक्षिणी और उत्तरी भागों में संक्रमण दर में वृद्धि देखी गई है।

बुलेटिन में कहा गया है, भारत के विभिन्न हिस्सों में एक नए स्वरूप एक्सबीबी.1.16 का उभार देखा गया है। अब तक संक्रमण के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 38.2 प्रतिशत एक्सबीबी.1.16 के हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या अडाणी ग्रुप के प्रोजेक्ट्स से जुड़ी है चीन की एक कंपनी, कांग्रेस के सवाल पर बवाल